मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. minute after fire fatehpur hanuman suffered heart attack died before lanka combustion video viral
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (00:29 IST)

फतेहपुर : पूंछ में आग लगने के 1 मिनट बाद हनुमान का किरदार निभा रहे बुजुर्ग को आया हार्टअटैक, मौत

hanuman
फतेहपुर। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर में लंका दहन के मंचन के दौरान कलाकार अचानक तख्त से नीचे गिरा और दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कलाकार की हार्टअटैक से मौत हुई है। घटना के बाद पंडाल में सन्नाटा पसर गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज वायरल हो रहा है। 
 
फतेहपुर के खागा तहसील में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज वायरल हो रहा है और यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। 
 
वायरल वीडियो सलेमपुर में नवरात्रि के अवसर पर देवी जागरण का कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस दौरान पंडाल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। 
 
इसमें 50 वर्षीय रामस्वरूप हनुमान का किरदार निभा रहे थे। मंचन के दौरान जब लंका में आग लगाने के लिए उनकी पूंछ पर आग लगाई गई, एक मिनट बाद ही उन्हें अटैक पड़ गया और वे तख्त से सिर के बल नीचे गिर गए। 

लोग जब तक दौड़कर उन्हें संभालते और अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेज वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि रामस्वरूप फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
 
क्या बोले थाना प्रभारी : धाता थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।पू रे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव, PM मोदी ने अखिलेश यादव को फोन कर जाना हाल