शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सियासी संग्राम पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नजर, बोले 'हैप्पी होली'...
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 11 मार्च 2020 (09:38 IST)

सियासी संग्राम पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल की नजर, बोले 'हैप्पी होली'...

Lalji Tandon
लखनऊ। मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम के बीच उत्तरप्रदेश आए मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने परिवार के साथ होली पर्व को मनाते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी और मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम पर उनकी नजर है और वे जो भी फैसला लेंगे, राजभवन पहुंचकर।
बताते चलें कि इस समय मध्यप्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच जोरदार सियासी संग्राम चल रहा है। जहां भाजपा सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ कर रही है, तो वहीं कांग्रेस सरकार बचाने के लिए जोड़-तोड़ में जुटी है। वहीं इस होली के मौके पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अपने गृह नगर लखनऊ आए हुए हैं और परिवार के साथ होली पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया है।
 
जानकारी होने पर टंडन से मिलने पहुंचे पत्रकारों से पहले तो मुलाकात के दौरान उन्होंने 'हैप्पी होली' कहकर मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर किनारा कर लिया लेकिन लखनऊ के हजरतगंज स्थित सरकारी आवास के लिए वे निकले।
इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने सभी को 'हैप्पी होली' बोलते हुए कहा कि फिलहाल मैं अभी तो लखनऊ में हूं लेकिन जो कुछ चल रहा है, उस पर मेरी नजर है तथा जो भी फैसला लेना होगा, वह राजभवन पहुंचने के बाद लूंगा और जैसी परिस्थितियां होंगी, मैं वैसा फैसला लूंगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं 12 मार्च तक के लिए लखनऊ आया हूं।
 
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और 4 लापता हैं जिसके चलते मध्यप्रदेश में कांग्रेसी सरकार संकट में आ गई है।