बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. family reached with the dead body of the innocent
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (00:13 IST)

कानपुर देहात : नहीं मिली एम्बुलेंस तो मासूम के शव को हाथों में लेकर पहुंचा परिवार, वीडियो वायरल

कानपुर देहात : नहीं मिली एम्बुलेंस तो मासूम के शव को हाथों में लेकर पहुंचा परिवार, वीडियो वायरल - family reached with the dead body of the innocent
कानपुर देहात। कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हुई मासूम के शव को उनके परिजन हाथों में उठाए ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद तेजी के साथ सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन के ऊपर लोग सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने जांच करवाकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है।
 
क्या है वायरल वीडियो?: कानपुर देहात में सोमवार को सड़क हादसे में मासूम आर्यन व अंश की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सड़क हादसे में मारे गए मासूम आर्यन का बताया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है कि पोस्टमार्टम होने के बाद आर्यन के परिजन मासूम का शव लेकर पैदल ही जाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
रास्ते में एक राहगीर द्वारा जब पूछा गया तो परिजन अपनी पीड़ा बताते हुए भी नजर आ रहे हैं और साफतौर पर कह रहे हैं कि 2 घंटे 15 मिनट इंतजार करने के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम प्रशासन की तरफ से नहीं कराया गया और न ही एम्बुलेंस दिलाई गई। इसके बाद वे पैदल ही शव को ले जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
 
हालांकि बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में अकबरपुर थाना प्रभारी प्रमोद शुक्ला पहुंचे और परिजनों की नाराजगी को शांत कराते हुए तत्काल वाहन मंगाया और इसके बाद शव ले जाया गया।
 
क्या बोले राज्यमंत्री?:  वहीं वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी और वहीं अस्पताल में गंभीर रूप से घायल मासूम बिटिया का इलाज विधायक निधि से करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, बुंदेलखंड में बनेगा पहला टाइगर रिजर्व, क्या होगा इसमें खास?