• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Demand to honor Chaudhary Charan Singh with Bharat Ratna
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (21:16 IST)

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग

Chaudhary Charan Singh
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' से सम्मानित करने की मांग की है। इस बारे में जानकारी देते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए, यह भारत के किसानों का सम्मान होगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किए गए राष्ट्रहित के कार्य से हर कोई अवगत है। चौधरी साहब द्वारा किसानों के प्रति निरंतर हितकारी कदम उठाए गए, हमारे देश के किसान चौधरी साहब को हमेशा मसीहा के रूप में देखते हैं और हर मुसीबत की घड़ी में उनको याद करते हैंI

अग्रवाल ने कहा कि ऐसे महापुरुष सदियों में एक बार होते हैं और हमारा फर्ज बनता है कि इनका सम्मान किया जाए, जो कि गरीब,पिछड़ों व किसानों का सम्मान होगाIहमें आशा है कि प्रधानमंत्री जी इस मांग पर जल्द कदम उठाएंगे और चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित करेंगेI
ये भी पढ़ें
होटल, रेस्तरां, मॉल 8 जून से खुलेंगे, कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लागू रहेगा लॉकडाउन