मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bsp revolt before rajya sabha electionup up 5 mlas withdrew proposal from party candidate ram ji gautam
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (14:35 IST)

UP में 6 BSP विधायकों की बगावत, राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप

UP में 6 BSP विधायकों की बगावत, राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन पर फर्जी हस्ताक्षर का लगाया आरोप - bsp revolt before rajya sabha electionup up 5 mlas withdrew proposal from party candidate ram ji gautam
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 6 विधायकों ने बगावत कर दी है। इन विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर किए गए अपने हस्ताक्षरों को फर्जी बताते हुए बुधवार को पीठासीन अधिकारी को एक शपथपत्र दिया।
बसपा विधायक असलम चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद और असलम राइनी ने पीठासीन अधिकारी को दिए गए शपथ-पत्र में कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम के नामांकन-पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर किए गए उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं।
उनके साथ विधायक सुषमा पटेल और हरिगोविंद भार्गव भी थे। आगामी 9 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पीठासीन अधिकारी इन बसपा विधायकों की शिकायत पर गौर करके उचित निर्णय लेंगे।
 
गौरतलब है कि पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के बावजूद बसपा ने पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और बिहार इकाई के प्रभारी रामजी गौतम को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। गौतम ने गत सोमवार को नामांकन दाखिल किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Coronavirus के हवा में रहने को लेकर सामने आया नया अध्ययन