• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Murder
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (15:35 IST)

UP: संपत्ति विवाद में भाई ने ही भाई का गला रेत दिया, हत्यारा फरार

propertydispute
गाजियाबाद। गाजियाबाद के कैला भट्ठा इलाके में एक व्यक्ति ने संपत्ति विवाद को लेकर तलवार से अपने भाई की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (प्रथम) महिपाल सिंह ने बताया कि आजाद ने अलीमुद्दीन की उस समय हत्या कर दी, जब वह शुक्रवार रात टहलने के लिए निकला था। हमले के बाद खून से लथपथ भाई को छोड़कर आजाद तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गया।

 
उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पिता की सिलाई की दुकान के उत्तराधिकार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार रात में भी आजाद ने अलीमुद्दीन को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद पुलिस अलीमुद्दीन को एमएमजी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि जीटी रोड कोतवाली की 3 पुलिस टीम आजाद को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
JEE में धांधली, कांग्रेस ने की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश द्वारा जांच की मांग