मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Baba Vishwanath received an offering of 100 crores in 1 year
Written By Author हिमा अग्रवाल

बाबा विश्वनाथ को आया 1 साल में 100 करोड़ का चढ़ावा

Kashi vishwanath
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ काशीवासियों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि 13 दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी काशी नगरी को दी थी। इसके चलते काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया। एक साल में साढ़े 7 करोड़ श्रद्‍धालु बाबा के दर्शन के धाम पहुंचे हैं। 
 
बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने लगभग 50 करोड़ की नकदी और 50 करोड़ की बहुमूल्य धातु बाबा विश्वनाथ को अर्पित की है। वाराणसी प्रशासन ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किए हैं। बाबा का धाम फूलों से सज-धजकर तैयार हो गया है। वहीं गंगा द्वार से विश्वनाथ द्वार तक पूरे परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि आसमान से टिमटिमाते तारे जमीन पर बाबा धाम में उत्सव मनाने के लिए आए हैं।
काशी विश्वनाथ में मंगलवार की सुबह से ही मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है, मंगला आरती के साथ यहां का सुगंधित और मनोहारी वातावरण भक्तों और पर्यटकों का मनमोहने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। मंगला आरती के बाद बाबा के दर्शनों को आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया। यहां आने वाले श्रद्धालु वेदपाठी बटुक और संत समाज की ओजस वाणी से वेद मंत्र सनुकर खुद को धन्य मान रहे है। 
बाबा धाम में हवन की आहुतियों के पश्चात एक विशिष्ट और प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा धाम की एक साल में हुई यात्रा पर प्रकाश डाला गया। 
 
इसी के साथ दंडी स्वामियों के लिए विशेष भंडारा भी आयोजित किया गया। मंगलवार की शाम को खास बनाने के लिए विश्व विख्यात भजन गायिका अनुराधा पौड़वाल अपना गायन करेंगी। इस विशेष दिन को सालों तक अपनी स्मृतियों में संजोकर रखने कछ लिए दूर-दराज से पर्यटक वाराणसी पहुंचे हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को वित्त मंत्रालय का झटका, नहीं मिलेगा 18 माह का बकाया