मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Attempt to rob Sanjay Seth's son
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (15:23 IST)

राज्‍यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवार संजय सेठ के बेटे से लूट की कोशिश, मामला दर्ज

राज्‍यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवार संजय सेठ के बेटे से लूट की कोशिश, मामला दर्ज - Attempt to rob Sanjay Seth's son
लखनऊ। राज्‍यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्‍मीदवार संजय सेठ (Sanjay Seth) के बेटे से कार सवार कुछ लोगों ने कथित रूप से लूट की कोशिश की। पुलिस इस मामले में एक व्‍यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राज्‍यसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्‍मीदवार और प्रमुख कारोबारी संजय सेठ का बेटा कुणाल (Kunal) मंगलवार देर रात अपनी पत्‍नी के साथ एक विवाह समारोह से लौट रहा था।
 
आरोप है कि रास्‍ते में गौतमपल्‍ली थाना क्षेत्र में कार सवार कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी से आगे निकलकर उन्हें रोकने की कोशिश की। उन्‍होंने बताया कि कुणाल सेठ के वाहन चालक की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि बदमाशों ने लूटपाट की भी कोशिश की थी।
 
हालांकि पुलिस ने लूट के आरोप को गलत बताया है। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस मामले में वाहन का पता लगाया गया और उसके चालक से गहन पूछताछ की गई। यह पता चला है कि कुछ विवाद हुआ था। लूटपाट की पुष्टि नहीं हुई है और यह पूरी तरह से झूठ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 'रियल एस्‍टेट' कारोबारी संजय सेठ ने उत्‍तरप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chandigarh Mayor row : भाजपा पर बरसे केजरीवाल, भगवान ने किया अधर्म का सर्वनाश