शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. attempt to crush policemen
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (15:42 IST)

दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, चालक गिरफ्तार

दरोगा सहित 3 पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, चालक गिरफ्तार - attempt to crush policemen
UP News: नोएडा। उत्तरप्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र के होंडा चौक के पास एक डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए यातायात पुलिस (Traffic police) के दारोगा समेत 3 लोगों की हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
 
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान रूपचंद के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हेड कांस्टेबल सत्यदेव कुमार तथा कांस्टेबल सोनू के साथ होंडा चौक पर मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात थे।
 
उन्होंने बताया कि एक डंपर चालक इसी बीच तेजी और लापरवाही से वाहन चलाता हुआ आया तो उसे डायवर्जन पॉइंट पर रोका गया, लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिसकर्मियों की हत्या करने के इरादे से डम्पर उनके ऊपर चढ़ाने लगा। उन्होंने बताया कि किसी तरह से कूदकर पुलिसकर्मियों ने जान बचाई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 35 साल पहले बनी शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड से सिर्फ 10 किमी ज्‍यादा, ऐसे हो रही तुलना, वायरल हुआ मैसेज