• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 15 accused arrested for breaking into up police recruitment exam
Last Updated :बलिया , रविवार, 18 फ़रवरी 2024 (18:46 IST)

UP Police Constable Bharti Exam : 3 नकल गैंग का भंडाफोड़, 15 आरोपी गिरफ्तार

UP Police Constable Bharti Exam : 3 नकल गैंग का भंडाफोड़, 15 आरोपी गिरफ्तार - 15 accused arrested for breaking into up police recruitment exam
UP Police Constable Bharti Exam :  उत्तरप्रदेश के बलिया जनपद में रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 3 गिरोह के 12 सदस्यों सहित अब तक कुल 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है‌।
 
लैब टेक्नीशियन भी गिरफ्‍तार : गिरफ्तार किए गए शातिरों में सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन भी शामिल है और इनके पास से कई ब्लैंक चेक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वॉकी-टॉकी बरामद किए गए हैं। 
 
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने रविवार को बताया कि बलिया में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले, परीक्षा केन्द्र के बाहर से ब्लूटूथ/वॉकी-टॉकी से नकल कराने वाले 3 गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
 
तीन गिरोह के गैंग प्रथम में अभय कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार राम और रुकुमेश पाल, गैंग द्वितीय में फतेहबहादुर राजभर, अजीत यादव और वरुण कुमार यादव तथा गैंग तृतीय में गिरिजाशंकर, अमित यादव, विशाल यादव, अंकित यादव व निखिल यादव साथ ही खेजुरी थाना क्षेत्र के करीयापार मसुमपुर निवासी उपेन्द्र यादव के नाम शामिल हैं। 
 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभय कुमार श्रीवास्तव गैंग प्रथम का लीडर है तथा सुल्तानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। 
 
वसूलते थे खूब पैसा : उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गैंग के सदस्य अभ्यर्थियों को झांसा देकर चयन कराने और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाकर अभ्यर्थियों से लम्बी धनराशि वसूल करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से कई ब्लैंक चेक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही ब्लू टूथ , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वॉकी टॉकी बरामद किया गया है।
 
पुलिस ने उसके पूर्व भी रसड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले एक व्यक्ति सलीम को अभ्यर्थियों से लिये गए आठ लाख 99 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया था। 
 
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में रसड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी उत्तर पट्टी, थाना रसड़ा, जनपद बलिया सक्रिय है तथा सलीम पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झांसा देकर वसूली करने के साथ ही कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है।
 
इस सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कोटवारी मोड़ से बलिया मार्ग पर स्थित एक दूकान पर छापेमारी कर सलीम अन्सारी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
पुलिस ने सलीम के पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, 4 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया है। 
 
गिरफ्तार सलीम ने पुलिस को पूछताछ में जानकारी दी है कि उसके द्वारा 17 व 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर पैसा लिया गया है तथा पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से लगभग 5,49000 लेकर अपने बैंक अकाउंट मे जमा किया है तथा लगभग 3,50,000 नकद लिया था। इस तरह भर्ती परीक्षा में पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
INSAT-3DS Satellite के सफल प्रक्षेपण पर CM डॉ. यादव ने वैज्ञानिकों और देशवासियों को दी बधाई