गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. IRDA proposes to increase Third party premium
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (22:57 IST)

महंगा हो सकता है कार-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा, इरडा ने दिया प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव

महंगा हो सकता है कार-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा, इरडा ने दिया प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव - IRDA proposes to increase Third party premium
नई दिल्ली। कारों, दोपहिया और परिवहन वाहनों पर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ सकता है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 1 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में प्रीमियम दरों में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किया है।
 
इरडा ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1000 सीसी से कम की कारों के लिए तीसरा पक्ष (टीपी) मोटर बीमा प्रीमियम दरों को 5.3 प्रतिशत बढ़ाकर 2,182 रुपए करने का प्रस्ताव किया है। अभी यह 2,072 रुपए है।
 
इसी तरह 1000 सीसी से 1500 सीसी की कारों के लिए प्रीमियम को 3,221 रुपए से बढ़ाकर 3,383 रुपए करने का प्रस्ताव किया गया है, वहीं 1500 सीसी से अधिक की कारों के लिए टीपी प्रीमियम को मौजूदा के 7,890 रुपए पर ही कायम रखने का प्रस्ताव किया गया है। आमतौर पर टीपी दरों में 1 अप्रैल से संशोधन करता है।
 
मसौदे के अनुसार 75 सीसी से कम के दोपहिया पर टीपी को 482 रुपए से बढ़ाकर 506 रुपए करने का प्रस्ताव है। 75 सीसी से 350 सीसी के दोपहिया पर भी प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। 350 सीसी से अधिक की बाइक पर प्रीमियम को 2,323 से बढ़ाकर 2,571 रुपए करने का प्रस्ताव है। इरडा ने इलेक्ट्रिक कारों और दोपहिया पर भी टीपी दरों में वृद्धि का प्रस्ताव किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हरदीपसिंह डंग के इस्तीफे के बाद मप्र में सियासी हलचल तेज, CM कमलनाथ ने दिया यह बयान