शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. IRCTC online ticket-booking service restored after technical glitch
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2023 (20:24 IST)

10.30 घंटे बाद शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट, परेशान होते रहे लोग, ट्‍वीट कर बयां किया दर्द

10.30 घंटे बाद शुरू हुई IRCTC  की वेबसाइट, परेशान होते रहे लोग, ट्‍वीट कर बयां किया दर्द - IRCTC online ticket-booking service restored after technical glitch
नई दिल्ली। IRCTC  booking update : रेल भारतीयों के लिए आवागमन का बड़ा साधन है। रेलवे का टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट या फिर ऐप के जरिए करोड़ों लोग टिकट बुकिंग करते हैं, लेकिन आज आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 
करीब 10.30 घंटे बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट शुरू हो चुकी है। साइट पर आ रही परेशानी को लेकर लोगों ने ट्‍वीट कर अपना दर्द बयां किया और रेलवे तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। 
आईआरसीटीसी की ओर से इस बारे में लोगों को जवाब भी दिया गया। अब टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 
ये भी पढ़ें
अंजू और सीमा की प्रेम कहानियों पर कार्टूनिस्ट का कटाक्ष...