• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी चुनाव
  4. thousands hit the road in support of donald trump shouting we want trump
Written By
Last Modified: रविवार, 15 नवंबर 2020 (10:25 IST)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरे हजारों लोग, अमेरिकी चुनाव में बाइडन की जीत पर उठाए सवाल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरे हजारों लोग, अमेरिकी चुनाव में बाइडन की जीत पर उठाए सवाल - thousands hit the road in support of donald trump shouting we want trump
वॉशिंगटन (अमेरिका)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में गड़बड़ी के डोनाल्ड ट्रंप के दावे के समर्थन में उनके हजारों समर्थक शनिवार को वॉशिंगटन में जुटे और उनके काफिले में शामिल हुए। व्हाइट हाउस के निकट पेंसिलवेनिया एवेन्यू से फ्रीडम प्लाजा तक मार्च के बाद ट्रंप समर्थक सुप्रीम कोर्ट के बाहर एकत्र हुए।
 
ट्रंप के एक समर्थक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उनका (ट्रंप) मनोबल बना रहे और उन्हें पता चले कि हम उनका समर्थन करते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को विजेता घोषित किए जाने के एक सप्ताह बाद वाशिंगटन समेत कई शहरों में ट्रंप के समर्थन में प्रदर्शन हुए।
 
हालांकि कई शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका में हुए चुनाव में किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई। ट्रंप के समर्थन में वॉशिंगटन के अलावा फ्लोरिडा के डेलरे बीच, मिशिगन के लांसिंग और एरिजोना में भी प्रदर्शन हुए। अमेरिका में 3 नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन को विजेता घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें
भारत में 82 लाख मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस, 447 लोगों की मौत