शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
Written By WD

नई शायरी : बादल दरिया पर बरसा हो...

नई शायरी : बादल दरिया पर बरसा हो... -
FILE
- अजीज अंसारी

बादल दरिया पर बरसा हो, ये भी तो हो सकता है
खेत हमारा सूख रहा हो, ये भी तो हो सकता है

मंजिल से वो दूर है अब तक शायद रास्ता भूल गया
घबराकर घर लौट रहा हो, ये भी तो हो सकता है

ऊंची पुख्ता1 दीवारें हैं, कैदी कैसे भागेगा
जेल के अंदर से रास्ता हो, ये भी तो हो सकता है

दीप जला के भटके हुए को राह दिखाने वाला खुद
राह किसी की देख रहा हो, ये भी तो हो सकता है

दूर से देखो तो बस्ती में दिवाली, खुशहाली है
आग लगी तो शोर मचा हो, ये भी तो हो सकता है

उसके लबों2 से हमदर्दी के झरने बहते रहते हैं
दिल में नफरत का दरिया हो, ये भी तो हो सकता है

जाने कब से थमा हुआ है, बीच समन्दर का एक जहाज
धीरे-धीरे डूब रहा हो, ये भी तो हो सकता है

हुक्म4 हुआ है कांच का बरतन सर पर रखकर नाच 'अजीज'
बरतन में तेजाब5 भरा हो, ये भी तो हो सकता है।

1. पक्की-मजबूत 2. होठों 3 जमीन-धरती-‍बिछात 4 आदेश 5. एसिड