• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
  6. मुनव्वर राना की ग़ज़ल
Written By WD

मुनव्वर राना की ग़ज़ल

Munvvar Rana, Gazal | मुनव्वर राना की ग़ज़ल
तू कभी देख तो रोते हुए आकर मुझको
रोकना पड़ता है पलकों से समंदर मुझको

इससे बढ़कर भला तौहीने अना1 क्या होगी
अब गदागर2 भी समझते हैं गदागर मु्झको

एक टूटी हुई कश्ती पे सफ़र क्या मानी
हाँ निगल जाएगा एक रोज़ समंदर मुझको

जख़्म चेहरे पे लहू आँखों में सीना छलनी
ज़िंदगी अब तो ओढ़ा दे कोई चादर मुझको

मेरी आँखों को वो बीनाई3 अता कर मौला
एक आँसू भी नज़र आए समंदर मुझको

इसमें आवारा मिज़ाजी का कोई दख़्ल नहीं
दश्तो सहरा4 में फिराता है मुक़द्दर मुझको

आज तक दूर न कर पाया अँधेरा घर का
और दुनिया है कि कहती है 'मुनव्वर' मुझको

1. दुख 2. भिखारी 3. देखने की शक्ति 4. रेगिस्तान