• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. नई शायरी
Written By WD

कामिल बेहज़ादी-भोपाल

कामिल बेहज़ादी-भोपाल -
WDWD
न तुमने ख़ैरियत पूछी, न यारों का पयाम आया
जिसे दुश्मन समझते थे, वही मुश्किल में काम आया

ये मैख़ाना भी शायद गर्दिशों का इक खिलौना है
कभी गर्दिश में हम आए, कभी गर्दिश में जाम आया

चमन वालों रफ़ीक़ाने-चमन से बेरुख़ी कैसी
न फूलों ने दुआएँ दीं, न कलियों का सलाम आया

कोई वादा शिकन चेहरा नज़र आया है पानी में
जो दरिया के किनारे से दिवाना तिश्ना काम आया

न कलियों में कशिश, गुल में महक, शबनम में ठंडक है
बड़े कमज़ोर हाथों में चमन का इंतिज़ाम आया

वो अपने क़ुव्वते-बाज़ू से पिंजरा भी उड़ा लाया
शिकारी तो ये समझे थे परिन्दा ज़ेरे-दाम आया

वली से, मीर, ग़ालिब से फ़िराक़-ओ-फ़ैज़ तक कामिल
हमारा भी ग़ज़ल के चाहने वालों में नाम आया

2. यूँ तेरी आँख में जलते हुए आँसू आए
गाइका जैसे किसी झील पे दीपक गाए

साँवले रुख़ पे तेरे सुबहे-बनारस का समाँ
नर्म ज़ुल्फ़ों में तेरी शाम-ए-अवध लहराए

यूँ निकल आई है आकाश के माथे पे धनक
बाम पर जैसे कोई शोख़ नहा कर आए

यूँ मेरे दिल में तेरा दर्द चमक उट्ठा है
जैसे टूटे हुए मन्दिर में दिया जल जाए

यूँ गुज़रती हैं तेरे ग़म में ये तन्हा रातें
जैसी रेह रेह के अजंता में कोई घबराए

सज गए शहर वहाँ रोशनियों के कामिल
पड़ गए हैं मेरे दाग़ों के जहाँ भी साए