मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. voting in 62.91 percent Uttar Pradesh third phase election
Written By
Last Modified: रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (22:26 IST)

यूपी में तीसरे चरण में 62.91 प्रतिशत वोटिंग, ललितपुर में सबसे ज्यादा मतदान

uttar pradesh election
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान शाम 6 बजे तक औसतन 62.91 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान वाले जनपदों के जिला निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक ललितुपर जिले में सबसे ज्यादा 72.73 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कानपुर नगर में सबसे कम 57.08 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
 
जिला निर्वाचन कार्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक एटा जिले में 65.78 फीसदी, मैनपुरी में 65.03 प्रतिशत, महोबा जिले में औसत मतदान 64.47 प्रतिशत और फिरोजाबाद में 61.89 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, हाथरस जिले में निर्वाचन कार्यालय ने शाम पांच बजे तक के ही मतदान के आंकड़े मुहैया कराये हैं। इसके मुताबिक हाथरस में 59 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
जिन अन्य जिलों से मतदान के अंतिम आंकड़े मिल गए हैं उनमें कासगंज में 63.40 प्रतिशत, हमीरपुर में 64.35 प्रतिशत, इटावा में 61.08 प्रतिशत, कन्नौज में 62.56 फीसदी मतदान हुआ।
 
झांसी में 62.80 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि औरेया में यह प्रतिशत 61.35 रहा। कानुपर देहात में 62.48 प्रतिशत, जालौन में 59.69 प्रतिशत, फर्रुखाबाद जिले में 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
गौरतलब है कि 2017 में इन 16 जिलों में 62.21 प्रतिशत और 2012 में 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग ने तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 
ये भी पढ़ें
UP Election : तीसरे चरण के मतदान में खामोश मतदाताओं ने बढ़ाई प्रत्याशी और राजनीतिक दलों की धड़कन