शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Roshanlal Verma said that I kept feeling suffocated in BJP for 5 years
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जनवरी 2022 (15:38 IST)

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद रोशनलाल बोले, 5 साल तक मैं भाजपा में घुटन महसूस करता रहा

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद रोशनलाल बोले, 5 साल तक मैं भाजपा में घुटन महसूस करता रहा - Roshanlal Verma said that I kept feeling suffocated in BJP for 5 years
शाहजहांपुर। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे चुके विधायक रोशनलाल वर्मा ने बुधवार को कहा कि पूरे 5 साल तक वह घुटन महसूस करते रहे, क्योंकि जब भी उन्होंने गरीबों मजदूरों की आवाज उठाई तो यहां के मंत्री उनके हर काम में अड़ंगा लगाते रहे।

 
जिले के तिलहर विधानसभा से भाजपा के विधायक रोशनलाल वर्मा ने मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा छोड़ दी है और वे जल्द ही समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने बुधवार को बताया कि भाजपा में जिले से लेकर प्रदेश तक कोई भी उनका सुनने वाला नहीं था और पार्टी में तानाशाही चलती थी जबकि इसके विपरीत समाजवादी पार्टी गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों की पार्टी है।

 
उन्होंने कहा कि मैं 5 साल तक इस पार्टी में घुटन महसूस करता रहा, क्योंकि यहां के एक मंत्री (उप्र के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना) ने उनके हर काम में अड़ंगा लगाया। जब-जब मैंने गरीबों व मजदूरों की आवाज उठाई तो उसे दबा दिया गया, इसलिए अब मैं समाजवादी पार्टी में शामिल होकर काफी खुश हूं।
 
विधायक ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी से तिलहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तथा समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 2 कैबिनेट मंत्री तथा 3 दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं और मैं 3 बार विधायक रह चुका हूं, हमें कुछ न बनाते, परंतु हमारे अधिकारों का हनन तो न करते। इस (भाजपा) सरकार में पूरे 5 साल तक हमारे अधिकारों का हनन किया गया।
ये भी पढ़ें
भाजपा को एक और झटका, यूपी सरकार में मंत्री दारा सिंह का इस्तीफा