वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी- 5 साल पहले यूपी दंगों से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी प्रचार की रफ्तार भी तेज कर दी है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 5 जिलों के लोगों को संबोधित किया।प्रधानमंत्री की यह पहली वर्चुअल रैली है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, तो आपसे कहा था कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास के कारण नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट, उनके इनोवेशन का सम्मान कर सकते हैं?
इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। वर्चुअल रैली में पीएम बोले, 5 साल पहले यूपी दंगों से जलता था तो सपा सरकार जश्न मनाती थी।
वहीं इस रैली के बारे में जानकारी देते हुए पीएम ने ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की थी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है।