UP Election: यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू, योगी ने कहा, आपकी आहुति के बगैर पूरा नहीं होगा अनुष्ठान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शुरू हुई। 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा।
शाम 6 के बाद भी जो लोग मतदान केंद्रों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है।
मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 निर्धारित पहचानपत्रों से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बुधवार को बताया कि निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
योगी की लोगों से अपील
सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा-'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा।
वैशाली में वोटिंग जारी
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर छह के बूथ संख्या 741 पर मतदान कर बाहर आते मतदाता। लोगों में मतदान करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
मोदीनगर
समय पर शुरू नहीं हुई वोटिंग, नाराज हो गए वोटर, मोदीनगर में गदाना गांव में बूथ संख्या 92 पर समय से मतदान शुरू नहीं होने से लोग नाराज हो गए। आपको बता दें कि बिजली नहीं होने के कारण वोटिंग शुरू नहीं हुई।
कैराना सीट बहुत अहम
इस बार के चुनाव में कैराना बहुत अहम सीट मानी जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह भी यहां डोर टु डोर कैंपेनिंग करने पहुंचे थे।