कार में बैठे युवक को देख चौंक गए पुलिसकर्मी!
लखनऊ/ कानपुर। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में लागू आचार संहिता के दौरान पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते देर रात कानपुर में चेकिंग अभियान चल रहा था। उसी दौरान एक ऐसी कार सामने आई जिसका शीशा उतरते ही पुलिस वाले चौंक गए और एक-दूसरे को देखने लगे। लेकिन कार के अंदर बैठे उस युवक ने बड़ी शिद्दत के साथ अपनी कार की पूरी तलाशी लेने दी।
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा युवक है जिसे देख पुलिस वाले चौंक गए? तो आइए बताते हैं आपको कि कानपुर के नरौना चौराहे पर यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान ब्लैक कलर की इनोवा कार को पुलिस वालों ने हाथ दिया। हाथ देते ही इनोवा कार रुक गई।
कार के रुकते जैसे ही पुलिस वाले पास में पहुंचे और उन्होंने शीशा उतरने पर देखा कि कार के अंदर भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार बैठे हुए हैं, तो एक बार तो पुलिस वालों ने उन्हें जाने को कहा लेकिन प्रवीण कुमार ने पुलिस वालों को अपनी ड्यूटी पूरी करने की बात कही और पुलिस वालों ने भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार की तलाशी लेने के बाद उन्हें आगे जाने दिया।
लेकिन उनके चले जाने के बाद पुलिस वालों के बीच क्रिकेटर प्रवीण कुमार चर्चा का विषय बने रहे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने फोन पर बताया कि आदर्श आचार संहिता पालन के लिए देर रात तक नरोना चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान कैंट की ओर से काले रंग की इनोवा आती दिखाई दी जिसे बैरियर के पास रोका गया। कार का बाएं तरफ का अगला शीशा खुला तो अंदर प्रवीण कुमार बैठे थे।
टीआई ने भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार को पहचान लिया, लेकिन उन्होंने सीट बेल्ट के साथ अन्य कागजातों की चेकिंग भी करवाई और उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी की डिग्गी खुलवाई और डिग्गी की तलाशी के बाद गाड़ी को आगे जाने दिया गया।