फैजाबाद की पांचों विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार घोषित
फैजाबाद। समाजवादी पार्टी ने अपनी जारी इस लिस्ट में फैजाबाद की सभी पांचों सीट के प्रत्याशी के नामों को घोषित कर दिया है।
अयोध्या विधानसभा से तेजनारायण पांडेय, गोशाईगंज विधानसभा से अभय सिंह, बीकापुर विधानसभा से आनंदसेन यादव, मिल्कीपुर विधानसभा से अवधेश प्रसाद व रुदौली विधानसभा से अब्बास अली रुश्दी को प्रत्याशी बनाया गया है।
स्नातक निर्वाचन की तैयारी हुई पूरी : विधानसभा चुनाव के दौरान ही 3 फरवरी को होने वाले गोरखपुर फैज़ाबाद स्नातक निर्वाचन की तयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का फैज़ाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में चुनाव कार्य करने वाले 60अधिकारियो ने हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी चुनाव में कार्य करने व चुनाव सकुशल संपन्न कराने वाले अधकारियों को मुख्या विकास अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं जिला ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक एके मिश्रा ने सभी को प्रशिक्षण दिया, मतदान की बारीकियों से अवगत कराया जिससे निष्पक्ष निर्भीक मतदान संपन्न कराया जा सके। चुनाव में फैज़ाबाद जनपद से 11,802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।