सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Modi trying to end quotas: Mayawati
Written By
Last Modified: आगरा , मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (07:41 IST)

मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं :मायावती

मोदी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं :मायावती - Modi trying to end quotas: Mayawati
आगरा। बसपा प्रमुख मायावती ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर मुसलमानों के पसर्नल लॉ में हस्तक्षेप करने और नौकरियों में पिछड़े समुदायों के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने यहां कोठा मीना बाजार मैदान में एक जन सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-सपा गठबंधन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमान मतदाताओं को गठबंधन के साथ नहीं जाना चाहिए और इसका समर्थन कर अपना कीमती वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए।
 
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार सच्चर समिति की सिफारिशों पर काम करने में नाकाम रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेशों से कालाधन वापस लाने का वादा किया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी से हर कोई प्रभावित हुआ है।
 
उन्होंने कारोबारियों की समस्याओं पर गौर करने के लिए एक आयोग गठित करने का भी वादा किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टला नहीं है भूकंप का खतरा, हाई अलर्ट पर एनडीआरएफ