टला नहीं है भूकंप का खतरा, हाई अलर्ट पर एनडीआरएफ
नई दिल्ली। उत्तराखंड में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य भागों में भी महसूस किया गया। भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भूकंप के बाद के हालात का जायजा लिया है। एनडीआरएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैंने उत्तर भारत के विभिन्न भागों में भूकंप आने के बाद के हालात का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की।' उन्होंने ट्वीट किया, 'पीएमओ भूकंप का केन्द्र रहे उत्तराखंड में अधिकारियों के संपर्क में हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'
राजनाथ सिंह ने भूकंप पर रिपोर्ट मांगी, हाई अलर्ट पर एनडीआरएफ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आए भूकंप पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
राहत कार्य करने और जरूरत पड़ने पर पीड़ितों की मदद करने के लिए एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राहत एवं बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ की टीमें गाजियाबाद से उत्तराखंड भेजी गई हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार से मिली शुरूआती खबरों से किसी तरह के नुकसान के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन आकस्मिक कदम के तहत राहत एवं बचाव टीमें लामबंद की गई हैं।