• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Mayawati on Muslims vote
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (13:44 IST)

मायावती ने मुसलमानों से मांगे वोट

Mayawati
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को भाजपा का भय दिखाते हुए मुसलमानों से बसपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है। 
मायावती ने यूपी की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य आज भी कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि ‍अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव उनके हरवाने में लगे हैं। अत: सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को रोकने के लिए सभी अल्पसंख्यक समाजवादी पार्टी के बजाय बसपा को ही वोट दें। बसपा नेता ने अपने भाषण में कांग्रेस की आलोचना की। 
 
दूसरी ओर धर्म के नाम पर वोट मांगने को लेकर मायावती की आलोचना भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि प्रत्याशी या उसके समर्थकों द्वारा धर्म, जाति, समुदाय, भाषा के नाम पर वोट मांगना गैरकानूनी है। चुनाव एक धर्मनिरपेक्ष पद्धति है। इस आधार पर वोट मांगना संविधान की भावना के खिलाफ है। जन प्रतिनिधियों को भी अपने कामकाज धर्मनिरपेक्ष आधार पर ही करने चाहिए।
ये भी पढ़ें
लाल किले में विस्फोटक और कारतूस बरामद