सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. explosives and ammunition recovered in Red Fort
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (14:36 IST)

लाल किले में विस्फोटक और कारतूस बरामद

लाल किले में विस्फोटक और कारतूस बरामद - explosives and ammunition recovered in Red Fort
लाल किले में स्थित एक कुएं में विस्फोटक और कारतूस बरामद होने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को स्मारक की साफ-सफाई के दौरान ये चीजें बरामद हुईं। इसके बाद एनएसजी को सूचित किया गया।
उन्होंने कहा, 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा लाल किले में स्थित कुओं को साफ किए जाने के दौरान प्रकाशन इमारत के पीछे स्थित एक कुएं से कुछ कारतूस और विस्फोटक मिले।' अधिकारी ने कहा, 'पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तुरंत एनएसजी और सेना को सूचित किया। एनएसजी के बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए।'
 
एनएसजी के अधिकारियों के अनुसार वे लाल किले से मिली कुछ चीजों की जांच कर रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, 'कुएं से शाम लगभग पांच बजे पांच मोर्टार और 44 कारतूस बरामद किए गए। इनके अलावा 87 कारतूसों के खोल भी बरामद हुए।' ऐसा लगता है कि यह सामग्री सरकारी है, लेकिन आगे जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना 100 रुपये चमका, चांदी 250 रुपये मजबूत