• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. keshav prasad maurya blame on mayawati and akhilesh yadav
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (09:01 IST)

मौर्य ने कहा- अखिलेश से हुई 'सौदेबाजी' का खुलासा करें मायावती

मौर्य ने कहा- अखिलेश से हुई 'सौदेबाजी' का खुलासा करें मायावती - keshav prasad maurya blame on mayawati and akhilesh yadav
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती की भाजपा पर टिप्पणी को उनकी हताशा बताते हुए उनसे सवाल किया कि वह सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव के साथ हुई सौदेबाजी का खुलासा करें, जिसके तहत भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामवीर उपाध्याय को आरोपमुक्त किया गया।
मौर्य ने रविवार को कहा कि देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों के हक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया, जिसके कारण देश का गरीब, नौजवान, किसान, मजदूर सभी आज मोदी के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मायावती की हताशा निराशा का कारण यही है कि उनके साथ खड़े लोग उनका साथ छोड़कर चले गए हैं और मायावती अकेले पड़ गयी हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्घ हैं तथा स्टैण्डअप व स्टार्टअप, मुद्रा बैंक योजना, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीबों को शोषणमुक्त करने का कार्य कर रहे हैं जो वोटों का व्यापार करने वालों तथा जातपात एवं धर्म की राजनीति करने वालों को नहीं सुहा रहा है इसलिए इस तरह के साथ लोग अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं।
 
मौर्य ने कहा, 'अच्छा होता कि प्रेस के जरिए मायावती बसपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार का हिसाब-किताब जनता को देतीं तथा जेल और थानों में हुई हत्याओं के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेतीं तथा आपराधिक छवि के लोगों को टिकट देने तथा उनके संरक्षण के बारे में जनता को बतातीं तथा अपने शासन काल में भ्रष्टाचार तथा अपराध के लिए जनता से क्षमा मांगतीं।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में आज फिर बर्फबारी, दिल्ली-एनसीआर में थोड़ी राहत