बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2024-25
  3. बजट न्यूज़ 2024
  4. Union Budget 2024-25 to be presented on July 23
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2024 (16:46 IST)

मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को होगा पेश, इस वर्ग को मिल सकता है बड़ा तोहफा

मोदी 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को होगा पेश, इस वर्ग को मिल सकता है बड़ा तोहफा - Union Budget 2024-25 to be presented on July 23
Union Budget 2024-25 to be presented on July 23 : मोदी सरकार अपना पहला आम बजट 23 जुलाई को पेश करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना बजट पेश करेगी। खबरों की मानें तो इस बजट में मीडिल क्लास को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। हालांकि सरकार का फोकस इंफ्रा और एनर्जी पर रहने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक बजट सत्र को आयोजित करने की मंजूरी दी गई है। 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया जाएगा। 
मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ेंगी: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में वित्त मंत्रालय का कार्यभार एक बार फिर निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने अब एक अंतरिम बजट सहित 6 बजट पेश किए हैं और जुलाई का बजट उनका लगातार 7वां बजट होगा। इसी के साथ वे सबसे अधिक बार बजट प्रस्तुत करने वाले वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी।
 
मीडिल क्लास को बड़ी उम्मीद : आम बजट से मिडिल क्लास को बड़े तोहफे की उम्मीद है। आम बजट में महिलाओं और लाभार्थी वर्ग के लिए भी कई बड़े तोहफे मिल सकते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक में अपने संबोधन में कहा था कि बजट में प्रमुख सामाजिक व आर्थिक फैसले लिए जाने की उम्मीद है। नौकरीपेशा लोग इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं तो स्टैंडर्ड डिडक्शन से जुड़ी राहत के भी संकेत मिल रहे हैं। उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने केंद्रीय बजट आने से पहले स्टार्टअप कंपनियों पर से एंजल टैक्स हटाने की सिफारिश की है। लेकिन इस पर वित्त मंत्रालय अंतिम निर्णय लेगा।  एजेंसियां Edited by: Sudheer Sharma