• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Government to infuse capital of 20,000 crores in public banks in next financial year
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (15:31 IST)

Budget 2021: सरकार अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ की पूंजी डालेगी

Budget 2021: सरकार अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों में 20,000 करोड़ की पूंजी डालेगी - Government to infuse capital of 20,000 crores in public banks in next financial year
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी। पूंजी के मिलन से इन बैंकों को पूंजी संबंधी नियामकीय शर्तों को पूरा करनें में आसानी होगी। चालू वित्त वर्ष में भी सरकार ने बैंकों के पुन:पूंजीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
सीतारमण ने लोकसभा में 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 20,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का प्रस्ताव किया है। वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 70,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का प्रस्ताव किया था, हालांकि चालू वित्त वर्ष के बजट में सरकार ने इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं किया था।
 
सरकार को उम्मीद थी कि बैंक अपनी जरूरत के हिसाब से बाजार से धन जुटा लेंगे, हालांकि सितंबर 2020 में संसद ने 2020-21 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले चरण के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए 20,000 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश को मंजूरी दी थी। इसमें से 5,500 करोड़ रुपए की राशि नवंबर, 2020 में पंजाब एंड सिंध बैंक को नियामकीय पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराई गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बजट को लेकर राहुल का सरकार पर तीखा हमला