शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. Modi government budget
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (14:41 IST)

सड़क के रास्ते तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम को साधने की कोशिश

सड़क के रास्ते तमिलनाडु, केरल, बंगाल, असम को साधने की कोशिश - Modi government budget
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल तथा असम में राष्ट्रीय राजमार्गों को बढ़ावा देने के लिए बजट-2021-22 में विशेष प्रावधान किए हैं। दरअसल, इन राज्यों में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार ने सड़क के रास्ते यहां के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है। 
 
श्रीमती सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि इन सभी राज्यों में ढांचागत विकास को महत्व दिया जा रहा है इसलिए वहां राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए विशेष योजना बनाई गई है। 
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए 25,000 करोड़ रुपए की लागत से 675 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह से असम में अगले तीन साल के दौरान 1300 किलोमीटर लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे। बंगाल और असम में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।
 
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि केरल में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए 65 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 1100 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी तरह से तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए की लागत से 3500 किमी के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
चीन से सीमा पर तनाव के बीच रक्षा के लिए मामूली बजट