मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2021-22
  3. बजट न्यूज़ 2021
  4. cess increased on liquor in Budget
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (15:06 IST)

शराब पर महंगाई की मार, बजट में 100% बढ़ाया सेस

Budget 2021
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश करते हुए शराब पर सेस 100 प्रतिशत बढ़ा दिया। इससे शराब के दामों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ सकती है।
 
शराब के साथ ही पेट्रोल, डीजल आदि पर भी सेस बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल डीजल पर एंग्रों इंफ्रा सेस लगाया गया है। इससे कई वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं। 

सोना और चांदी पर 2.5 प्रतिशत, सेब पर 35 प्रतिशत, विशेषीकृत उर्वरकों पर 5 प्रतिशत, कोयला, लिग्नाइट, पेट कोक पर 1.5 प्रतिशत कृषि बुनियादी उपकर लगाया गया। कच्चे पाम तेल पर 17.5%, कच्चे सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल पर 20% कृषि अवसंचरना उपकर लगाने का प्रस्ताव।
 
इससे पहले कोरोना काल में भी शराब पर टैक्स बढ़ाया गया था इससे शराब की कीमतों में काफी इजाफा हुआ था।