शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019
  3. बजट समाचार
  4. Rahul Gandhi attacks Budget 2019, says surgical strike is going to happen against Modi govt in two months
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (21:54 IST)

Budget 2019 : अगले चुनाव में मोदी और उनकी सरकार पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल

Budget 2019 : अगले चुनाव में मोदी और उनकी सरकार पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल - Rahul Gandhi attacks Budget 2019, says surgical strike is going to happen against Modi govt in two months
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में किसान, रोजगार, संस्थाओं पर हमले, नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक होने जा रही है। गांधी ने बजट में सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संदर्भ में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों को प्रतिदिन 17 रुपए देने का प्रावधान कर उनका अपमान किया है।
 
ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक के बाद गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव किसान के मुद्दे पर, रोजगार के मुद्दे पर और संस्थाओं पर हमले के मुद्दे पर होगा। प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार और राफेल मामले पर चुनाव होगा। अगले कुछ महीनों में मोदी और उनकी सरकार पर राफेल, नौकरियों और नोटबंदी जैसे मुद्दों सर्जिकल स्ट्राइक होने जा रही है।
गांधी ने कहा कि हमारे पास कई् मुद्दे हैं। भ्रष्टाचार बहुत बड़ा मुद्दा है। अनिल अंबानीजी को प्रधानमंत्रीजी खुद 30 हजार करोड़ रुपए देते हैं और एचएएल को दरकिनार कर देते है। ऐसे में भ्रष्टाचार तो बड़ा मुद्दा है। गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे में कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को सरकार और अनिल अंबानी के समूह ने पहले ही खारिज किया है।
 
बजट में घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर गांधी ने कहा कि आप (सरकार) 15 लोगों का साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए माफ कर सकते हो और किसान को दिन के 17 रुपए देते हो। यह अपमान नहीं है तो और क्या है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
मप्र सरकार पुजारियों पर मेहरबान, मानदेय की राशि 3 गुना बढ़ाई