गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2019
  3. बजट समाचार
  4. Budget 2019
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (19:44 IST)

Budget 2019 : रुपया आया-रुपया गया

Budget 2019 : रुपया आया-रुपया गया - Budget 2019
नई दिल्ली। सरकार के खजाने में आने वाले हर 1 रुपए में 70 पैसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के जरिए आएंगे। इसी तरह सरकार द्वारा हर 1 रुपए के व्यय में 23 पैसे राज्यों को करों एवं शुल्कों में उनके हिस्से के रूप में दिया जाएगा।
 
 
वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश अंतरिम बजट 2019-20 के अनुसार सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत माल एवं सेवाकर (जीएसटी) होगा और हर 1 रुपए की प्राप्ति में इसका योगदान 21 पैसे होगा। कॉर्पोरेट कर से 21 पैसे, आयकर से 17 पैसे और सीमा शुल्क से 4 पैसे प्राप्त होंगे।
 
इसी तरह कर्ज एवं अन्य देनदारियों से 19 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 7 पैसे, गैर कर स्रोतों से 8 पैसे तथा कर्ज से इतर पूंजीगत आय से 3 पैसे प्राप्त होंगे। इसी तरह प्रति 1 रुपए के खर्च में केंद्रीय करों एवं शुल्कों में राज्यों की हिस्सेदारियों का अंतरण है और इस मद में 23 पैसे खर्च होंगे।
 
ब्याज भुगतान पर 18 पैसे, रक्षा क्षेत्र पर 8 पैसे, केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं पर 12 पैसे तथा केंद्र द्वारा वित्तपोषित योजनाओं पर 9 पैसे खर्च होंगे। वित्त आयोग तथा अन्य हस्तांतरण पर 8 पैसे, छूट (सब्सिडी) पर 9 पैसे और पेंशन पर 5 पैसे खर्च होंगे। 8 पैसे अन्य मदों पर खर्च होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Budget 2019 : पांच करोड़ तक का कारोबार करने वालों को तिमाही रिटर्न की सुविधा