सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. बजट 2018-19
  3. बजट समाचार
  4. General Budget 2018-19, Health Sector
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (16:46 IST)

आम बजट : स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बढ़ सकता है आवंटन

आम बजट : स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बढ़ सकता है आवंटन - General Budget 2018-19, Health Sector
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन 11 प्रतिशत बढ़कर 52,295 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बीमारियों के नियंत्रण के उपायों के तहत सरकार से बजट आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है।
 
उपलब्ध सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2015 तक देश में कुल 1 लाख 53 हजार 655 उपस्वास्थ्य केंद्र, 25,308 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 5,396 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे थे, जो देश की जनंसख्या के लिहाज से काफी कम हैं।
 
स्वास्थ्य क्षेत्र, सड़क दुर्घटनाओं में हर साल देश में बड़ी संख्या में होने वाली मौतों को देखते हुए केंद्र की ओर से राजमार्गों पर ट्रॉमा सेंटरों की संख्या बढ़ाने तथा गरीब आबादी को भी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने के लिए बजट आवंटन में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आप भी कर सकते हैं एप्पल में नौकरी, जानिए कैसे