सरकार ने इस बार आर्थिक सर्वेक्षण को महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता को समर्पित किया है। सर्वेक्षण में पूर्वोत्तर राज्यों में लैंगिक समानता के मुद्दे पर किए गए बेहतरीन काम का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि यह पूरे देश के लिए एक मॉडल हो सकता है।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि बीते दस से 15 सालों में देश ने महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के 17 मानकों में से 14 में बेहतर प्रदर्शन किया है। अभी रोजगार, परिवार नियोजन के उपाय और बेटे को प्राथमिकता जैसे मसलों पर देश को लंबा सफर तय करना है।
(वार्ता)