• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. बजट 2018-19
  3. बजट समाचार
  4. Budget 2018-19, Arun Jaitley, Parliament
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (22:14 IST)

सांसदों के वेतन-भत्ते का निर्धारण अब नहीं करेगी संसद

सांसदों के वेतन-भत्ते का निर्धारण अब नहीं करेगी संसद - Budget 2018-19, Arun Jaitley, Parliament
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन एवं भत्ते संसद द्वारा बढ़ाए जाने को लेकर होने वाली आलोचनाओं से बचने के लिए एक अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू करने की घोषणा की है। नई व्यवस्था के तहत सांसदों को मिलने वाले वेतन, कार्यालय खर्च एवं विभिन्न प्रकार के भत्तों में पांच साल पर स्वत: संशोधन होगा, जो महंगाई सूचकांक पर आधारित होगा।


वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज अपने बजट भाषण में कहा कि सांसदों के वेतन और भत्ते आदि में संशोधन की मौजूदा पद्धति के तहत सांसद खुद ही इसका निर्धारण करते हैं। ऐसा करने की वजह से सांसदों को आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ता है, इसलिए मोदी सरकार एक अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू कर रही है।

जेटली ने कहा, मुझे विश्वास है कि सदस्य इस पहल का स्वागत करेंगे। भविष्य में उन्हें (ऐसी) आलोचना नहीं झेलनी पड़ेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'आजादी के नारे' मुद्दे पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा