पहलगाम में पर्यटकों में दहशत
जम्मू कश्मीर के दौरे पर आने वाले टूरिस्टों के खिलाफ सेना द्वारा की गई दो कार्रवाई की घटनाओं से पर्यटकों में जबरदस्त दहशत का माहौल है। ताजा घटना पहलगाम में सेना के जवानों द्वारा उदयपुर से आने वाले पर्यटक परिवार की पिटाई और महिलाओं के साथ छेड़खानी की है। इस संबंध में पुलिस ने एक जवान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन इस घटना से पर्यटकों में दहशत और रोष है। उदयपुर के सुनील की सेना के जवानों ने उनके टैक्सी ड्राइवर के साथ हुए विवाद के बाद पिटाई की थी। सुनील का तो यहां तक कहना था कि सेना के जवानों ने उसे गोली मारने की बात भी कही थी।