- मनोरंजन
» - पर्यटन
» - ताज़ा खबर
मांडू आएगा विशेष जाँच दल
मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित पर्यटन स्थल मांडू में स्थित प्रसिद्घ रानी रूपमती महल के गुंबद पर गत दिवस बिजली गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुरातत्व विभाग द्वारा इस ओर शीघ्र कार्रवाई कर क्षतिग्रस्त हिस्से को सुधारकर पुनः अपनी पुनरावस्था में ला ख़ड़ा किया गया है। आगामी दिनों में इंदौर से विशेष विशेषज्ञों का जाँच दल यहाँ पहुँचेगा एवं त़िड़त चालक का अवलोकन किया।