गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. No lockdown in Madhya Pradesh-shivraj singh chouhan
Written By

मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, शिवराज का ऐलान

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में समीक्षा बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया जाएगा। 

बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क की अनिवार्यता का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इस संबंध में प्रशासन विशेष अभियान चलाएगा और जो लोग मास्क नहीं पहनते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
 
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि प्रदेश के सिनेमा हॉल अभी भी 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ ही खुलेंगे। 
 
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में हाल ही में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़े हैं। भोपाल और इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड संख्या सामने आने से प्रशासन की नींद उड़ गई है। 
 
बैठक से पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कोविड के बढ़ते केस चिंता का विषय हैं और हमें सावधानी बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन,स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंंगे