गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. Most porn watch Chinese
Written By

सबसे ज्यादा पोर्न देखते हैं चीनी

Porn website
न्यूयॉर्क। पोर्न देखने के मामले में चीनी लोगों का जवाब नहीं। एक सर्वे के मुताबिक काम के दौरान चीनी लोग सबसे ज्यादा पोर्न देखते हैं। उल्लेखनीय है कि साम्यवादी चीन में लोगों को कई तरह की पाबंदियों का सामना भी करना पड़ता है।

शोध संस्था वेंसन बोर्न फॉर ब्लू कोट के इस सर्वे में 11 देशों के 1580 लोगों को शामिल किया गया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि साइबर सुरक्षा संबंधी खतरों के बावजूद कर्मचारी पोर्न वेबसाइट्‍स देखते हैं।

इस शोध के मुताबिक काम के घंटों के दौरान 19 प्रतिशत चीनी पोर्न वेबसाइट देखते हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर मैक्सिको और तीसरे स्थान पर ब्रिटेन है, जहां काम के दौरान पोर्न देखने का प्रतिशत क्रमशः 10 और 9 है।

शोध में यह भी पाया गया है कि सिंगापुर में 37 फीसद कर्मचारी आईटी विभाग की मंजूरी के बिना कम्प्यूटर पर नई-नई वेबसाइटें देखते रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह संख्या 14 प्रतिशत और फ्रांस में 16 फीसदी है।