‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग हुई शुरू
जल्द ही टीवी पर नया धारावाहिक ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ शुरू होने वाला है। इस धारावाहिक की शूटिंग जयपुर तथा इसके आसपास के इलाको में की जानी है। साथ ही जोधपुर में भी कई शॉटस फिल्माए जाएंगे।धारावाहिक में लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे अरहान एक दिन पहले ही जयपुर पहुंच गए। बाकी की टीम जोधपुर पहुंच चुकी है। अरहान जोधपुर के पंच कुंड हिल्स में शूटिंग करेंगे। साथ ही मंगलवार तक जोधपुर के आस-पास के इलाको में इसकी शूटिंग होगी। जी टीवी के धारावाहिक ‘रब से सोणा इश्क’ में अपने अभिनय से सबके दिलों में बस चुकी अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव भी फिल्म फार्म्स के ताजा प्रोडक्शन ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस शो के बारे में मानसी का कहना है कि मैं अपने आपको बेहद भाग्यशाली मानती हूं क्योंकि कई बड़े कलाकारो के ऑडिशन के बाद मुझे इस रोल के लिए चुना गया है। इस धारावाहिक में मशहूर एक्टर अरहान बहल तथा आलोक नाथ जैसे दिग्गज अभिनेता है। मानसी कहती है कि ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे आलोक नाथ जी के साथ काम करने का मौका मिला।‘अपने किरदार के बारे में मानसी ने बताया कि मैं इस धारावाहिक में शिवानी नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं। जो कि अपने दादा की लाड़ली है। वह ऐशो आराम में पली बढ़ी है उसके दादा ने उसे राजकुमारी की तरह पाला है। एक दिन वह ऐसी परिस्थितियों में फंस जाती है जो अचानक उसका जीवन हमेशा के लिए बदल देती है। आलोक नाथ भी इस शो में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। अनेक धारावाहिकों और फिल्मों में पिता की भूमिका में सराहे गए आलोक नाथ इस धारावाहिक में दादा की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि टीवी शो ‘यहां मैं घर-घर खेली’ के बाद जी टीवी पर यह मेरा दूसरा शो है। अपने रोल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हर पालक की तरह मेरे किरदार का भी सपना है कि वह अपनी पोती के लिए सही जीवन साथी चुनें ताकि उसके बाद उसकी पोती को कोई दुख ना पहुंचे।उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि दर्शकों को मेरा यह किरदार तथा धारावाहिक पसंद आएगा। यह शो जल्द ही जी टीवी पर शुरू किया जाएगा।