• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

क्या कर रही है सिंपल?

सिंपल कौल
PR
सिंपल कौल आधुनिक महिला के रूप में धारावाहिक ‘तीन बहूरानियाँ’ और ‘सलाम जिंदगी’ में नजर आईं थी। इन दोनों धारा‍वाहिकों में सिंपल की भूमिका समाप्त हो चुकी है और इन दिनों उनका कोई भी धारावाहिक नजर नहीं आ रहा है।

आखिर सिंपल क्या कर रही है? यह जानने के लिए जब सिंपल से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया कि ‍’मैंने फिलहाल कुछ भी साइन नहीं किया है। प्रस्ताव तो ढेर सारे मिल रहे हैं, लेकिन मैं ऐसी भूमिका की तलाश में हूँ जिसे निभाने में मजा आए और वह चुनौतीपूर्ण हो।‘

वह किस तरह की भूमिका निभाना चाहती हैं? इसके जवाब में सिंपल कहती हैं ‘मैं एक शक्तिशाली और बुद्धिमान बिजनैस वूमन की भूमिका निभाना चाहती हूँ। वैसे मेरी इच्छा एक साधारण और प्यारी-सी लड़की की भूमिका निभाने की भी है।‘
क्या कोई निर्माता सुन रहा है।