‘विरूद्ध’ में वेदान्त की भूमिका निभाने वाले करण मेहरा इन दिनों बेहद दु:खी है क्योंकि उनके शो को बंद कर दिया गया है। यह शो जबरदस्त लोकप्रिय था और सभी उम्र और वर्ग के दर्शक इसे पसंद करते थे।
करण के मुताबिक विरूद्ध की वापसी की कोई संभावना उन्हें नजर नहीं आती। करण कहते हैं ‘विरूद्ध में काम करना बड़ा आनंददायक था और मेरे लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म था। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वेदांत के रूप में मैं इतना लोकप्रिय हो जाऊँगा। मुझे बच्चों से लेकर वयस्क तक पहचानते हैं। मैं उन बच्चों के साथ क्रिकेट खेलना मिस करूँगा जो शूटिंग के दौरान मौजूद रहते थे।‘ खैर, हर अंत एक नई शुरूआत होता है।