• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Zee Entertainment, Africa
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:34 IST)

'जी एंटरटेनमेंट' के अफ्रीका में 2 नए चैनल

Zee Entertainment
नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट ने अफ्रीका में अपना विस्तार करते हुए 2 नए चैनल 'जी बॉलीमूवी' और 'जी बॉलीनोवा' पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये चैनल अफ्रीका में नए पे-टीवी नेटवर्क क्वेसे टीवी के जरिए प्रसारित किए जाएंगे।
 
जी एंटरप्राइजेज लि. (जील) के अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कारोबार प्रभाग के मुख्य अधिशासी अधिकारी अमित गोयल ने कहा कि पहले शुरू किए गए जी वर्ल्ड और जी मैजिक को वहां दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 2015 में वहां जाने के बाद से हमारी दर्शक संख्या 3 गुना बढ़ी है।
 
दोनों चैनल वहां के दर्शकों के अनुरूप रखे गए हैं और वहां के दर्शकों की सहूलियत के लिए इनके कार्यक्रमों के संवादों को अंग्रेजी में बदलकर प्रस्तुत किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लगातार 48 घंटों तक जागती रहीं सुष्मिता सेन