शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kumkum Bhagya, Shriti Jha
Written By

कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा बनी गांव की गोरी मुन्नी

कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा बनी गांव की गोरी मुन्नी - Kumkum Bhagya, Shriti Jha
टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीति झा फिर से धूम मचाने आ रही है। जीटीवी के सबसे पॉपुलर प्राइमटाइम शो कुमकुम भाग्य में श्रीति फिर से एंट्री ले रही है। अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली श्रीति फिर एक नए अवतार में नजर आने वाली है। श्रीति कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा को रोल निभा रही थी जिसके मरने के बाद श्रीति अब गांव की गोरी मुन्नी के रूप में नजर आने वाली है। इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने पहले सीधी-सादी प्रज्ञा का रोल निभाया फिर एक ग्लैमरस लड़की और फिर पड़ोसी का रोल निभाया अब एक गांव की छोरी रोल का निभाने वाली है।
 
प्रज्ञा की मौत के बाद श्रीति गांव की मुन्नी की रूप में नजर आने वाली है जो एक अनाथ लड़की है। घाघरा-चोली पहनती है। मुन्नी पहले अपने भाई और भाभी के साथ रहती थी जिनके देहांत के बाद अब वो दो बच्चों के साथ रहती है। बच्चों की परवरिश करने के लिए कुमकुम, चूड़ियां और बिंदी बेचती है। मुन्नी बहुत बातूनी है जो हमेशा एक नए जबाव के साथ तैयार रहती है।
 
मुन्नी के रूप में अपने नए लुक को लेकर श्रीति कहती है,' कुमकुम भाग्य मेरे दिल के बेहद करीब है। जैसे ही मैंने मौत का सीन शूट किया, उसी पल से मैं प्रज्ञा को मिस करने लगी। मैं मुन्नी का रोल निभाने को लेकर काफी नर्वस थी हांलाकि यह एक मजेदार मौका है। मुझे उम्मीद है कि एक टीम के रूप में हम इस किरदार को जीवंत बनाने में सफल होंगे और इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
नवाजुद्दीन सिद्दीकी... हाथ में पिस्तौल लिए सड़क पर आए और लोगों को डराया