• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Babumoshai Bandookbaaz, Trailer, Nawazuddin Siddiqui
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (15:35 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी... हाथ में पिस्तौल लिए सड़क पर आए और लोगों को डराया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी... हाथ में पिस्तौल लिए सड़क पर आए और लोगों को डराया - Babumoshai Bandookbaaz, Trailer, Nawazuddin Siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हुलिया कुछ अजीब था। आंखों पर गॉगल, खुला शर्ट, लुंगी पहने, एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में डिब्बा (जो बाहर टॉयलेट करने वाले ले साथ ले जाते हैं) लिए वे सड़क पर निकल आए। लोगों को डराने की कोशिश कर रहे थे। 
लोग डरने के बजाय नवाजुद्दीन के फोटो खींच रहे थे। ये सब कारनामा वे अपनी आगामी फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' के ट्रेलर लांचिंग के लिए कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर उन्होंने इसी अंदाज में 11 जुलाई को लांच किया। वे साइकिल रिक्शा में बिदिता बेग के साथ आए थे। 
कृष्ण नंदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने कांट्रेक्ट किलर की भूमिका अदा की है। 25 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी। (फोटो : Ashish Vaishnav / Indus Images) 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना और मुझे 'जग्गा जासूस' के बाद भी बहुत सारा काम साथ करना है : रणबीर कपूर