शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Ali Asgar, Sunil Grover
Written By

कपिल शर्मा ने कहा घर आने के लिए किसी की इजाज़त की ज़रुरत नहीं

कपिल शर्मा
जब से सुनील ग्रोवर और अली असगर ने कपिल शर्मा शो को छोड़ दिया, तभी से शो बुरे दौर से गुज़र रहा है। शो टीआरपी पर असर पड़ा, कपिल की तबियत बिगड़ गई, शूटिंग पर असर पड़ने लगा और साथ ही शो और कपिल के बारे में लोगों ने अफवाहें फैलाना भी शुरू कर दिया। फिलहाल कपिल शर्मा शो ब्रेक पर है और इसके अक्टोबर से फिर से शुरू होने की संभावना है।  
 
कपिल ने इन बातों पर जवाब भी दिया और कई बार अपने दोस्त सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। हाल ही में जब कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर और अली असगर की शो में वापसी की संभावना के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इसका बेहद प्यारा जवाब दिया कि क्यों नहीं? यह शो उतना ही उनका है जितना मेरा। आपको घर आने की किसी की अनुमति की जरुरत नहीं है। 
 
इस प्यारे जवाब ने सभी का दिल जीत लिया। देखना होगा कि सुनील और अली असगर दोबारा शो पर आएंगे या नहीं। कपिल शर्मा फिलहाल बैंगलोर में आयुर्वेदिक इलाज करवा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'राखी सिस्टर' श्वेता रोहिरा से बातचीत