गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jhansi Ki Rani fame Actor Anushka Sen Scores 89.9 percent in Class 12 Board Exams
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (16:33 IST)

शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद ‘झांसी की रानी’ फेम अनुष्का सेन का 12वीं में शानदार रिजल्ट, मिले इतने मार्क्स

शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद ‘झांसी की रानी’ फेम अनुष्का सेन का 12वीं में शानदार रिजल्ट, मिले इतने मार्क्स - Jhansi Ki Rani fame Actor Anushka Sen Scores 89.9 percent in Class 12 Board Exams
सीबीएसई के 12वीं बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं। ‘झांसी की रानी’ टीवी शो में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाकर स्टारडम बटोरने वालीं अनुष्का सेन ने भी इस साल 12वीं का एक्जाम दिया था, जिसमें उन्होंने 89.4 प्रतिशत मार्क्स स्कोर किए हैं। रिजल्ट आने के बाद से अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं है।



अनुष्का सेन ने खुद यह गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की। अनुष्का सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 12वीं के बोर्ड एग्जाम में मैंने 89.4 पर्सेंट स्कोर किए हैं।’ फैन्स अनुष्का का रिजल्ट जानने के बाद उन्हें बधाई दे रहे हैं।

एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनुष्का ने कहा, “मैं सच में अपने स्कोर से खुश हूं, मैंने 89.4% स्कोर किया है, सच कहूं तो मुझे इतने की भी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि पूरे साल मैं अपने शो झांसी की रानी की शूटिंग कर रही थी और म्यूजिक वीडियो और फिल्म के लिए मुझे ट्रैवल करना पड़ा था। मैं इसका पूरा श्रेय अपने स्कूल, अपने टीचर्स और विशेष रूप से अपनी प्रिंसिपल मैम को देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। मुझे गहरी राहत महसूस हो रही है और मैं वाकई कॉलेज जाने के लिए उत्सुक हूं।”



अनुष्का सेन के पास 12वीं क्लास में कॉमर्स थी। अनुष्का इन दिनों टीवी शो ‘बालवीर’ में काम कर रही हैं। इससे पहले वह ‘देवों के देव महादेव’ और ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आ चुकी हैं। अनुष्का टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 14 विज्ञापन कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
ठहाका लगा कर हंस पड़ेंगे, मस्त जोक है : ब्यूटी पार्लर में पहला दिन है