शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Covid 19, Driver, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Bollywood
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (11:24 IST)

सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना वायरस पॉजिटिव, सैफ-करीना पर भी खतरा!

सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना वायरस पॉजिटिव, सैफ-करीना पर भी खतरा! - Sara Ali Khan, Covid 19, Driver, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, Bollywood
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया कि उनका ड्राइवर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने तुरंत इस बारे में मुंबई के म्यूनसिपल कॉरपोरेशन को सूचना दी। ड्राइवर को क्वारंटाइन किया गया। 
 
सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ रहती हैं। साथ में स्टाफ भी है। सारा सहित सभी का टेस्ट किया गया और राहत की बात यह है कि सभी निगेटिव पाए गए। 
 
रविवार के दिन सारा अपने पिता सैफ अली खान के घर उनसे मिलने गई थीं। साथ में उनकी बुआ सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी थे। 
 
यह नहीं पता चला है कि सारा को लेकर वही ड्राइवर गया था या नहीं जिसका टेस्ट पॉजिटिव निकला है। यदि वही ड्राइवर था तो सैफ, करीना, सोहा और कुणाल भी खतरे में हैं। उन्हें भी फौरन टेस्ट कराना होगा। 
 
बॉलीवुड भी कोरोना की चपेट में लगातार आ रहा है। सितारों के डोमेस्टिक स्टाफ मेंबर्स कोविड 19 के शिकार हो रहे हैं और इनके कारण कुछ सितारों भी इस बीमारी ने जकड़ लिया है। 
 
आमिर खान, करण जौहर और बोनी कपूर के स्टाफ मेंबर्स, अभिनेत्री रेखा के सिक्यूरिटी गार्ड कोविड 19 के शिकार हुए हैं। 
 
महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी को भी कोविड 19 हो गया है। 
ये भी पढ़ें
साधु बाबा ने रमेश को क्यों पीटा : चुटकुले में वजह जानकर हंसी निकल जाएगी