यह हो सकते हैं बिग बॉस 11 में अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस के इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। ढिंचैक पूजा की बिग बॉस में आश्चर्यजनक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने सबको हिला दिया, हालांकि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उनका नाम पहले से ही ख़बरों में आ चुका था।
जो अन्य नाम लीक हुए थे उनमें सबसे आगे राज महाजन का नाम है। यानी सलमान खान के शो में अब अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर राज महाजन दिख सकते हैं। इनके साथ ही निया शर्मा और गीता फोगाट के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन उन्होंने शो मे अपनी एंट्री को लेकर इनकार कर दिया है।
ऐसे में ख़बरों की मानें तो राज महाजन अगले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी हो सकते हैं। राज महाजन का नाम लेस्बियन थीम पर बने म्यूजिक विडियो 'यारा वे' को लेकर चर्चा में आया था। इस महीने के अंत तक राज महाजन का अगला ऑडियो अलबम 'कुड़ी बोले अंग्रेजी' रिलीज़ हो जाएगा।